नई दिल्ली, मई 16 -- मिनीरत्न कंपनी बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 213 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड ने गुरुवार को मार्केट बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की। 1 लाख से ज्यादा छोटे शेयरधारक कंपनी से बड़े तोहफों की आस लगाए बैठे थे। हालांकि, कंपनी के बोर्ड ने ना तो बोनस शेयर, ना शेयरों के बंटवारे और ना ही शेयर बायबैक का ऐलान किया। मिनीरत्न कंपनी ने 28 अप्रैल को अनाउंस किया था कि वह अपने तिमाही नतीजों के साथ बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट या शेयर बायबैक पर विचार कर सकती है। हर शेयर पर 8.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलानबामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड के बोर्ड ने शेयरधारकों को हर शेयर पर 8.5 रुपये का डिविडेंड देना मंजूर किया है। मिन...