नोएडा, अप्रैल 13 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। मां से तोहफे में मिली बाइक पर साथी के साथ सवार होकर मोबाइल लूट करने वाले बदमाश को सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने रविवार को दबोच लिया। बदमाशों के पास से लूट और चोरी के चार मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल बाइक और दो चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल लूट की वारदात को रोकने के लिए पुलिस की टीमें रविवार को क्षेत्र में चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान एफएनजी सर्विस रोड पर एक बाइक पर सवार होकर दो युवक गुजरे। संदिग्ध लगने पर पुलिसकर्मियों ने बाइक सवारों को रोककर तलाशी लेनी शुरु की। दोनों के पास से चार मोबाइल मिले। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों युवक शातिर किस्म के चोर और लुटेरे हैं। बदमाशों की पहचान फतेहपुर निवासी 20 वर्षीय अभिषेक और बरेली के भमोरा निवासी 21 वर्षीय सोनू के रूप में ...