संभल, नवम्बर 20 -- विनय कुमार शर्मा। धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकास की राह पर आगे बढ़ रहे संभल जिले को सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। लंबे इंतजार के बाद जिले का एसएनडी (स्पेंडिंग एंड डिस्पोज़ल) खाता खोल दिया गया है। इस विशेष खाते के खुलने से अब जिले को तीर्थों और धार्मिक स्थलों के विकास के लिए अलग से बजट मिलेगा और इसकी खर्च करने की अनुमति भी सीधे जिले को ही होगी। डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि यह खाता बहुत कम जिलों में ही खोला गया है। संभल पहली बार इससे जुड़ रहा है, इसलिए शुरुआती लाभ भी बड़ा मिलने वाला है। प्रति वर्ष 30 करोड़ रुपये जिला प्रशासन को प्राप्त होंगे। पहली बार एसएनडी खाता खुलने पर एक साथ तीन वर्ष की धनराशि मिलेगी। यानी पहली किस्त में 90 करोड़ रुपये सीधे जिले को मिलेंगे, जिससे तीर्थ विकास के कार्य गति पकड़ेंगे। एसएनड...