प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। सीएमपी डिग्री कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में तोशखाना: फाउंडेशन ऑफ ए ब्रांड विषय पर गुरुवार को प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। संयोजक प्रो. अर्चना पांडेय ने कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता किशोर शाही ने बताया कि 'तोशखाना' एक ब्रांड है, जो शुद्ध कॉटन, सिल्क और जॉर्जेट से निर्मित साड़ियों, सूट आदि का निर्माण करता है। इस ब्रांड की खास बात यह है कि इसमें सभी कार्य जैसे रंगाई, प्रिंटिंग, कढ़ाई आदि हाथ से किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह ब्रांड 'रियूज और 'रिसाइकिल सिद्धांतों पर आधारित है, जो न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि स्थाई विकास की दिशा में भी अग्रसर है। दीक्षा शाही ने तोशखाना के उत्पादों का प्रदर्शित किया। अतिथि वक्ता का परिचय डॉ. ज्योति वर्मा न...