पलामू, मई 6 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल के रेहला थाना अंतर्गत तोलरा गांव में रविवार की रात में सेवानिवृत्त डीएसपी, रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित चार लोगों के बंद घरों का ताला तोड़ कर 13 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली गई है। घटना की सूचना पर सोमवार की सुबह में तोलरा गांव पहुंची रेहला थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खोजी कुत्ता भी बुलाया गया और उसके सहारे चोरों तक पहुंचने की पुलिस कवायद कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगी है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि जिन घरों से चोरी हुई है, उन सभी घरों में कोई नहीं था। सभी लोग बाहर रहते हैं। पुलिस मामले की जांच काफी गहनता से कर रही है। प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि रेलवे ...