पलामू, अक्टूबर 20 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रेहला थाने के तोलरा गांव में शनिवार की रात में चोरों ने एक घर में चोरी की है। तीन अन्य घरों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। पुलिस ने गांव वालों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। रेहला के थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है। अनिल तिवारी के घर का ताला तोड़कर चोर भीतर घुसने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। हालांकि उनके घर के बाहर कग सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके कुछ हिस्से साथ भी ले गए। उसी तरह अरुण तिवारी के घर में जब चोर घुसे तो उन्हें गर्म दूध दिख गया। जैसे ही दूध पीकर कुछ करते तबतक परिवार के एक महिला सदस्य जग गई। इससे किसी तरह सर पर पांव रखकर वहां से भाग ...