चम्पावत, फरवरी 19 -- टनकपुर। टनकपुर में बैठकी होली की धूम मची हुई है। इस दौरान होल्यारों ने तमाम होली गीत गाए। उपजिला अस्प्ताल में तैनात डॉ़ विनोद जोशी के आवास में मंगलवार देर शाम बैठकी होली का गायन किया गया। रसिक जनों का प्रयास है परम्परागत होली गायन की परम्परा बनी रहे। बैठकी होली का शुभारंभ करते हुए टनकपुर डिग्री कॉलेज में संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज उप्रेती ने एक से बढ़कर एक होली गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने श्याम सुंदर तोरे मुंह की गारी मैंका नीकी लगत है गीत गाया। हल्द्वानी से पधारे तबला आचार्य धीरज उप्रेती की संगत में कई होली गीत होलियारों ने पेश किए। गोपाल दत्त गहतोड़ी ने बीतत रैन गिनत हम तारे की प्रस्तुति दी। किशोर खर्कवाल ने आज राधे रानी चली वृज नगरी, धूम मची है गीत गाया। यहां डॉ़ जितेंद्र जोशी, हेम कलखुड़िया, विजय बिष्ट, बसंत ...