गढ़वा, मई 9 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। राज्य परियोजना के निर्देश पर प्रखंड संसाधन केंद्र खरौंधी में प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता आयोजित की गई। उसमें प्रखंड के चार उच्च विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में स्तरोन्नत उच्च विद्यालय अमरोरा, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय भालुहि, परियोजना उच्च विद्यालय तोरेलावा और जमा दो उच्च विद्यालय राजी के छात्रों ने भाग लिया। पहला मैच स्तरोन्नत उच्च विद्यालय अमरोरा और परियोजना उच्च विद्यालय तोरेलावा के बीच खेला गया। उसमें परियोजना उच्च विद्यालय तोरेलावा के छात्रों ने जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरा मैच स्तरोन्नत उच्च विद्यालय भालुहि और जमा दो उच्य विद्यालय राजी के बीच खेला गया। उसमें जमा दो उच्च विद्यालय राजी ने जीत हासिल की। फाइनल मैच परियोजना उच्च विद्यालय तोरेलावा और जमा दो उच्च विद्यालय ...