गढ़वा, दिसम्बर 7 -- तोरेलावा डोमनी नदी पर पुल का विधायक ने किया शिलान्यास, कहा भवनाथपुर में लगेगा पॉवर प्लांट खरौंधी,प्रतिनिध। क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने रविवार को तोरेलावा डोमनी नदी पर 4 करोड़ 26 लाख की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद तोरेलावा कन्या मध्य विद्यालय के समीप एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि डोमनी नदी पर पुल नहीं होने से सेमरवा टोला के लोगों को लंबे समय से भारी परेशानी होती थी। बरसात के दिनों में नदी में उफान आने से ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह टूट जाता था। इन समस्याओं को देखते हुए उनके प्रयास से पुल निर्माण की स्वीकृति मिली और आज इसका शिलान्यास कर ग्रामीणों की वर्षों पु...