मऊ, अगस्त 19 -- मऊ। उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों के बीच तोरिया (लाही) फसल का दो किलो बीज नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन 15 दिसम्बर तक मांगे गए थे। जिसे बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया गया है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। एक किसान को केवल एक मिनीकिट प्राप्त हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...