बिजनौर, अगस्त 6 -- जनपद बिजनौर के समस्त किसानों को कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राज्य सहायता प्राप्त तिलहन बीज मिनीकिट वितरण प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत तोरिया (लाही) की फसल के लिए 2 किलोग्राम बीज मिनीकिट नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि यह योजना पूर्णत: पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से सुसज्जित प्रक्रिया के माध्यम से संचालित की जा रही है। इच्छुक किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जसवीर सिंह ने बताया कि प्रत्येक किसान केवल 1 मिनीकिट के लिए पात्र होगा। यदि आवेदनकर्ताओं की संख्या निर्धारित लक्ष्य से अधिक होती है, तो लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली द्वारा किया जाएगा। चयनित किसानों को बीज पोस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि निवेश भंडारों से वित...