संतकबीरनगर, अगस्त 21 -- संतकबीरनगर। हिन्दुस्तान टीम तोरिया की खेती किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी। इस समय किसानों को खेत की तैयारी में जुट जाना चाहिए और सितंबर माह की प्रथम सप्ताह में बुवाई कर देनी चाहिए। इससे किसानों को बेहतर उपज भी हासिल होगी। गन्ना और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए समय से खेत भी खाली हो जाएगा। जिले में गन्ना की खेती नगदी फसल के रूप में जानी जाती है। लेकिन घरों में सरसों के तेल की बहुत आवश्यकता होती है ऐसे में कम समय के लिए तोरिया की खेती कर सकते हैं। इस समय तोरिया की बुवाई कर दी जाए तो दिसंबर तक फसल पककर तैयार हो जाएगी। फसल कटने के बाद किसान बसंत कालीन गन्ने की बुवाई के लिए खेती की तैयारी कर सकते हैं। यही नहीं देर से बोए जाने वाली गेहूं की बुवाई कर भी किसान अच्छी फसल उगा सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर...