सिद्धार्थ, अगस्त 11 -- सिद्धार्थनगर। कृषि विभाग की ओर से किसानों को तोरिया का निशुल्क बीज की मिनी किट दी जानी है। यह बीज कृषि विभाग में पंजीकृत किसानों को ही दिया जाना है। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया के बाद ऑनलाइन लाटरी निकाली जाएगी। लाटरी में चयनित लाभार्थी को ही आधार कार्ड पर पीओएप्स मशीन से बीज दिया जाएगा। यह जानकारी उप कृषि निदेशक राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए कृषि विभाग का पोर्टल 15 अगस्त तक खुला है। बताया कि जनपद में 500 तोरिया मिनीकिट का वितरण किया जाना है। तोरिया कैच क्राप है, जिससे किसान अतिरिक्त आमदनी कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...