संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। कृषि विभाग से संचालित राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत तोरिया का निःशुल्क मिनी किट बीज बुकिंग करने की सीमा बढ़ा दी गई है। योजना में दो किलोग्राम मात्रा का मिनी किट मिलता है। यह जानकारी उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों द्वारा पोर्टल 2.0 पर 01 अगस्त से 15 अगस्त तक ऑन लाइन आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कृषकों की सुविधा के लिए बुकिंग की समय सीमा 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले कृषकों की संख्या लक्ष्य से अधिक प्राप्त होने पर ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। एक कृषक को केवल एक ...