रांची, जुलाई 17 -- तोरपा, प्रतिनिधि। रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी फॉर वुमन और आत्मा के संयुक्त प्रयास से गुरुवार को तोरपा एवं रनिया प्रखंडों में किसानों को मुफ्त में मूंग, मक्का, अरहर, रागी, धान, मूंगफली व उड़द के बीज वितरित किए गए। बीज वितरण कार्यक्रम 25 जून से 17 जुलाई तक चला, जिसका उद्देश्य किसानों को खरीफ मौसम के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराना था। बीज वितरण तोरपा प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ नवीन चंद्र झा, डोडमा में उपप्रमुख संतोष कर एवं विभिन्न पंचायतों में जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की देखरेख आत्मा के परियोजना निदेशक अमरेश कुमार, बीटीएम सुधा कुमारी एवं अंजना सुरीन ने की। महिला विकास केंद्र की निदेशिका सिस्टर मारियालीना ने किसानों के आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...