रांची, जून 17 -- तोरपा, प्रतिनिधि। दिल्ली, मुंबई, रांची समेत देश के विभिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। खूंटी जिला स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय है। कोविड से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। इसी को लेकर तोरपा रेफरल अस्पताल में कोरोना जांच शुरू कर दी गयी है। मंगलवार को कोरोना जांच के लिए एक मरीज का सैंपल लिया गया। हालांकि जांच रिपोर्ट निगेटिव आया। सिविल सर्जन डॉक्टर नागेश्वर मांझी ने बताया कि सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी में कोविड जांच की व्यवस्था है। फिलहाल सिम्टोमेटिक लक्षण वाले की ही जांच की जा रही है। हाल के दिनों में 150 से अधिक लोगों की कोविड जांच की गयी है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड से निपटने के लिए अस्पताल म...