रांची, जुलाई 19 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड में अत्यंत गरीब और विकास की मुख्यधारा से छूटे परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वयंसेवी संस्था प्रदान ने एक प्रशंसनीय पहल की है। संस्था द्वारा जरिया, ओकड़ा और उकड़िमाड़ी पंचायतों में 591 अत्यधिक वंचित परिवारों की पहचान की गई है, जिन्हें योजनाबद्ध रूप से आजीविका से जोड़ा जा रहा है। ग्रामसभा, ग्राम संगठन और महिला मंडलों की मदद से इन परिवारों का चयन किया गया। चयन के बाद संस्था ने हर घर का सर्वे कर उनकी ज़रूरतों, संसाधनों और रुचियों को समझते हुए आजीविका आधारित योजनाएं तैयार कीं। इसके तहत अब तक 120 परिवार मुर्गी पालन, 40 बकरी पालन, 13 मचान आधारित सब्जी उत्पादन और एक परिवार पेटी शॉप जैसे रोजगार शुरू कर चुका है। इन योजनाओं की खास बात यह है कि लाभार्थी अपने घर या आस-पास रहकर ही कार्य कर स...