रांची, अगस्त 5 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा मेन रोड स्थित महावीर मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन मंगलवार शाम छह बजे शुरू हुआ। पुरोहित कृष्णा पाढी द्वारा सभी देवी- देवताओं का आह्ववान करने के बाद हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया। हरे राम हरे रामा,हरे कृष्ण हरे कृष्णा के बोल पर ढोलक झाल और करताल बजाते हुए श्रद्धालु झूमते रहे। कीर्तन में कई मंडली की टीम भाग ले रही है। अखंड हरिकीर्तन से तोरपा का माहौल भक्तिमय हो गया है। आयोजन समिति के प्रदीप भगत और रूपेश गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जाता है। कीर्तन का समापन बुधवार को हवन एवं प्रसाद वितरण के साथ किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...