रांची, जून 25 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति, कृषि विभाग व आत्मा खूंटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को 150 किसानों के बीच अनुदानित बीज का वितरण किया गया। 87 किसानों को शत-प्रतिशत अनुदान पर धान, मडुवा, अरहर और मूंगफली के बीज मिले, जबकि 62 किसानों को 50% अनुदान पर ललाट और हाइब्रिड धान के बीज दिए गए। इस अवसर पर महिला कृषि मार्ट का उद्घाटन भी किया गया। बीडीओ नवीन चंद्र झा ने किसानों से उन्नत बीजों के उपयोग की अपील की। कार्यक्रम में प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, सुशांति कोंगाड़ी, एतवारी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...