रांची, अगस्त 26 -- तोरपा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के तुरीगाड़ा गांव के पास हाईवा और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर 12 बजे की है। दुर्घटना में बाइक सवार युवक टंगरकेला लोटाटोली गांव निवासी मतियस होरो की मौत हो गई। जबकि बाइक में सवार सनिका कंडुलना गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि मतियस होरो और सनिका होरो बाइक से तोरपा की ओर आ रहे थे। इसी बीच तुरीगाडा गांव के पास रांची से राउरकेला जा रहे हाईवा की बाइक से आमने-सामने से टक्कर हो गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एंबुलेंस से तोरपा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मतियस होरो की मौत हो गई। मतियस ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया है। रनिया थान...