रांची, अगस्त 14 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शुक्रवार को ध्वजारोहण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रखंड कार्यालय में सुबह 8:30 बजे, तहसील कचहरी में 8:50, प्रखंड संसाधन केंद्र में 8:40, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 9:10, थाना परिसर में 9:20 तथा रेफरल अस्पताल में 9:45 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके अलावा सभी स्कूलों और पंचायत सचिवालयों में भी झंडा फहराया जाएगा। संत जोसेफ हाई स्कूल स्थित सागवान मैदान और ब्लॉक मैदान में ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य और विभिन्न प्रस्तुति दी जाएंगी। आयोजकों ने लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...