रांची, नवम्बर 13 -- तोरपा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के अवसर पर गुरुवार को संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय तोरपा के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तोरपा प्रखंड प्रशासन की ओर से आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रखंड के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने लोक संस्कृति और झारखंड के गौरव पर आधारित गानों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोग भी छात्रों के नृत्य पर झूम उठे। संत तेरेसा की छात्राओं ने प्रार्थना गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। संत अन्ना की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तपकरा स्कूल की छात्राओं ने धइन धइन रे धइन हमर छोटानागपुर, लोक गायक महावीर दास ने केतई सुंदर दिखेला हामर झारखंड, विधा...