रांची, अगस्त 24 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा में श्री श्री गणेश पूजा समिति गांधीनगर के तत्वावधान में लगातार बीस वर्षों से गणेश महोत्सव धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाता आ रहा है। इस बार भी गणेश महोत्सव का आयोजन भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। लगातार हो रही बारिश के बावजूद समिति के सदस्य दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं। भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें समिति के सदस्य स्वयं श्रमदान कर योगदान दे रहे हैं। आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी की जा रही है, जिससे पंडाल का दृश्य अत्यंत मनमोहक होगा। वहीं, मूर्तिकार भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। कल कलश यात्रा से शुरू होगा चार दिवसीय कार्यक्रम: समिति की ओर से बताया गया कि चार दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ 26 अगस्त की सुबह आठ बजे कलश यात्रा से होगा। 27 अगस्त को गणेश ...