रांची, जुलाई 5 -- तोरपा, प्रतिनिधि। नौ दिनों तक मौसीबाड़ी में विश्राम के बाद भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ शनिवार को विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत अपने मुख्य मंदिर लौट आए। इस अवसर पर तोरपा में घुरती रथयात्रा बड़े ही श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ निकाली गई। शाम पांच बजे मौसीबाड़ी में भगवान के विग्रहों की पूजा-अर्चना के बाद आरती उतारी गई और उन्हें रथ पर विराजमान कराया गया। रथयात्रा मौसीबाड़ी से प्रारंभ होकर खसुआटोली, कर्रा मोड़ होते हुए पुनः जगन्नाथ मंदिर तक पहुंची। रथ की रस्सी खींचने के लिए महिला और पुरुष श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। रथयात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन, संकीर्तन और ढोल-मंजीरे की थाप पर झूमते-गाते चल रहे थे। जय जगन्नाथ, जय बलदेव, गोपाला गोपाला, हरे राम हरे कृष्ण जैसे भक्ति गीतों की मधुर गू...