रांची, अप्रैल 22 -- तोरपा, प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के वाहन पर की गई फायरिंग में शहीद हुए आनंद मसीह भेंगरा की शहादत दिवस के अवसर पर सोमवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम आरसी मध्य विद्यालय रोहने के प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें सीआरपीएफ 94 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार समेत कई अधिकारी, ग्रामीण और स्कूली बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद आनंद मसीह भेंगरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार और अन्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर के तहत सलामी दी गई। इस अवसर पर शहीद की पत्नी अलीशा भेंगरा को सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गय...