गढ़वा, अगस्त 2 -- तोरपा, प्रतिनिधि। संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में शनिवार को विश्व वाणिज्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर का उद्देश्य वैश्विक व्यापार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आर्थिक विकास में वाणिज्य की भूमिका को रेखांकित करना था। कार्यक्रम में वाणिज्य के क्षेत्र में श्रमिकों के योगदान को भी विशेष रूप से मान्यता दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर गेब्रियल सुरीन, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ रेमा रानी तिर्की, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक संदीप हेमरोम, वाणिज्य विभागाध्यक्ष आशेष कुमार मिंज और सेमेस्टर पांच की छात्रा सपना बागे सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा के सर थॉमस आइंद को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार...