रांची, जून 27 -- खूंटी, प्रतिनिधि। नालसा एवं झालसा के निर्देश एवं पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन में रथ यात्रा के अवसर पर तोरपा प्रखंड के जगन्नाथपुर मंदिर के प्रांगण में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरुकता अभियान के दौरान मेला में उपस्थित लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता के विषय, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणकारी योजनाओं के विषय, नि:शुल्क अधिवक्ता के विषय, प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय, राशन कार्ड, लेबर कार्ड, जॉब कार्ड, बच्चों से जुड़े अधिकार, महिलाओं से जुड़े अधिकार, वृद्धा पेंशन योजना, प्रोजेक्ट शिशु योजना, पुलिस से जुड़े महिलाओं के अधिकार एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दिया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को कानूनी अधिकार से जुड़े पर्चे भी बांटे गए। मौके पर इस कार्यक्रम में डालसा के पीएलवी, अ...