रांची, अगस्त 6 -- तोरपा, प्रतिनिधि। प्रखंड के ईंचा ओंगाटोली गांव में बुधवार की शाम को वज्रपात से पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में 35 वर्षीय फिलीप आइन्द और उसका ढाई साल का बेटा अमन आइन्द शामिल हैं। किसान फिलीप आइंन्द अपने पुत्र को लेकर दोपहर में बैल चराने खेत की ओर गया था। शाम पांच बजे बैल चराकर लौटने के दौरान बारिश के साथ हुए वज्रपात से दोनों खेत में बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद गांव के कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी। दोनों के शरीर में कोई हलचल होती नहीं देख ग्रामीणों ने तुंरत गोबर का लेप लगाकर दोनों को ढक दिया और वाहन से अस्पताल लेकर निकले। रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य सुशांति कोंगाड़ी, मुखिया अनास्तासिया आइन्द, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रूबेन तोपनो, ...