रांची, जून 18 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा थाना क्षेत्र के रिड़ुम गांव निवासी जवनी देवी ने बैंक खाते से Rs.65 हजार की अवैध निकासी को लेकर तोरपा थाना में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि उनका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की तोरपा शाखा में है और 23 अप्रैल से 26 मई 2025 के बीच यह निकासी की गई। जवनी देवी ने स्पष्ट किया कि न तो उन्हें किसी तरह का फ्रॉड कॉल आया और न ही कोई ओटीपी भेजा गया, फिर भी खाते से रकम निकल जाना चौंकाने वाला है। उन्होंने मामले की पुलिस जांच की मांग करते हुए प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाई जाए। पीड़िता ने कहा कि वह गरीब है और इतनी बड़ी राशि का नुकसान उसके लिए बहुत भारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...