रांची, सितम्बर 30 -- तोरपा, प्रतिनिधि। असीम फल देने वाली अष्टम महागौरी की पूजा-अर्चना के लिए मंगलवार को तोरपा के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। माता के भक्तों का उत्साह देखते बनता था। मंगलवार से ही तोरपा के सभी पूजा पंडालों में माता के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी थी। शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी के अवसर पर मंगलवार को हजारों की संख्या मे विभिन्न पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं ने जगतजननी माता भगवती की पूजा-अर्चना की। मेन रोड स्थित सार्वजनिक पूजा समिति पूजा पंडाल, डाकघर के बगल में स्थित पंडाल, देवी मंडप स्थित पूजा पंडाल, काली मंदिर में आज दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महिलाएं हाथों मे पूजा की थाल लेकर पंडालों की ओर जाती नजर आयी। देवी मंडप में अनिल कुमार मिश्र व मेन रोड पूजा पंडाल मे पंडित कृष्णा पाढी ने अनुष...