रांची, जून 23 -- तोरपा, प्रतिनिधि। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि सोमवार को तोरपा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। बूथ संख्या 44 पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी की प्रतीमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल ने कहा कि पूरे देश में एक विधान एक निशान एक प्रधान का परिकल्पना साकार हुआ। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मां भारती की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। डॉ मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलकर ही देश का भला किया जा सकता है। इस मौके पर शशांक राय, भगीरथ राय, नीरज जायसवाल, महावीर साहू, सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...