रांची, जुलाई 25 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड में शुक्रवार को मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद और सर्ड की टीम ने दौरा किया। इस टीम का नेतृत्व एनआईआरडी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. आर. अरुणा जयमणि ने किया। टीम में देश के पांच राज्यों बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम और तमिलनाडु से आए 30 जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी शामिल थे, जिन्होंने एक्सपोजर विजिट के तहत तोरपा प्रखंड की योजनाओं का गहन अवलोकन किया। गुफु और हुसीर पंचायत में योजनाओं का अवलोकन: विजिट कार्यक्रम के दौरान टीम ने दियांकेल पंचायत के गुफु गांव में मनरेगा अंतर्गत संचालित आम बागवानी, लूज बॉर्डर चेक डैम, टीसीबी (ट्रेंच कम बंड), बिरसा सिंचाई कूप, दीदी बगिया जैसी योजनाओं का निरीक्षण किया। वहीं हुसीर पंचायत म...