रांची, दिसम्बर 4 -- तोरपा, प्रतिनिधि। महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति, तोरपा द्वारा किसान पाठशाला परिसर में स्थापित मडुआ एवं दाल प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन गुरुवार को किया गया। उद्घाटन जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, दियाकेल पंचायत के मुखिया शिशिर तोपनो, इफको के मार्केटिंग झारखंड हेड चंदन कुमार, प्रदान के रवि रंजन, एफपीओ अध्यक्ष एतवारी देवी और एसपी समदर्शी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के साथ ही यूनिट का संचालन भी औपचारिक रूप से शुरू हो गया। किसान गोष्ठी में जैविक खेती और आधुनिक तकनीक पर जोरः इस मौके पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों की जानकारी दी गई। जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाड़ी ने जैविक खेती के फायदे बताते हुए कहा कि इससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और यह खेती स्...