रांची, जून 27 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा महोत्सव भक्ति, श्रद्धा, विश्वास और अध्यात्मिक वातावरण के बीच बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठानों और संकीर्तन के बाद शाम को रथयात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान की भक्ति में डूबकर आनंद लिया। रथयात्रा की शुरुआत से पहले कोटेंगसेरा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह मंगल आरती के बाद भगवान का अभिषेक किया गया। तत्पश्चात हरिकथा, भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का क्रम चलता रहा। दोपहर में भोग आरती और महाप्रसाद वितरण के बाद श्रद्धालु शाम की रथयात्रा के लिए उमंग और उत्साह से भर गए। राजा प्र...