रांची, जून 21 -- तोरपा, प्रतिनिधि। खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर रनिया थाना क्षेत्र के ओरमेंजा गांव के समीप शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक सामुएल तोपनो (पाकुट गांव, कामडारा) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसका साथी सूरज तोपनो घायल हो गया, जबकि बाइक पर साथ बैठी तीन साल की बच्ची अनिशा तोपनो को खरोंच तक नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामुएल, सूरज और अनिशा एक ही बाइक पर सवार होकर कोरकोटोली बाजार जा रहे थे। इसी दौरान ओरमेंजा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सामुएल के सिर पर गहरी चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूरज तोपनो को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एंबुलेंस द्वारा तोरपा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद बोल...