रांची, दिसम्बर 10 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) की प्रारंभिक गतिविधियों को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी तोरपा परमेश्वर मुंडा ने की। बैठक में तोरपा प्रखंड के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और उनके सुपरवाइजर उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना था। बीएलओ ऐप से पैरेंटल और पारिवारिक मैपिंग की समीक्षा: अपर समाहर्ता ने बीएलओ ऐप के माध्यम से वर्ष 2003 की मतदाता सूची को वर्तमान मतदाता सूची से मिलान कर पैरेंटल एवं पारिवारिक मैपिंग की बूथवार समीक्षा की। जिन बीएलओ का प्रदर्शन कमजोर पाया गया, उनसे मैदानी स्तर पर आने वाली समस्याओं की जानकारी ली गई और समाधान के लिए उचित द...