रांची, नवम्बर 2 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा मेन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रविवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना टल गई। नागपुर से टाटा जा रहे लोहे से लदे एक ट्रेलर के चालक ने वाहन सड़क किनारे चौरसिया भंडार के सामने खड़ा कर फल खरीदने के लिए गया था। इसी दौरान वाहन अचानक पीछे की ओर लुढ़कने लगा। पीछे काफी संख्या में लोग मौजूद थे। बिना चालक के भारी वाहन को पीछे आता देख लोगों ने शोर मचाते हुए भीड़ को हटाना शुरू किया। अचानक हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर दौड़कर जान बचाने लगे। करीब दो मीटर पीछे जाकर ट्रेलर एक खड़े टेम्पो से जोरदार टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा ट्रेलर की टक्कर से सड़क किनारे लगा बिजली ट्रांसफॉर्मर और खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बा...