रांची, जुलाई 14 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा एवं आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। रविवार व सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से पूरा इलाका पानी-पानी हो गया। क्षेत्र की प्रमुख नदियां कारो, छाता, कोयल उफान पर है। खेत तालाब, नालों में पानी भर गया है। बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आयी है। कई मुहल्ला जलमग्न हो गया है। घरों व दुकानों में बारिश का गंदा पानी घुस गया है। चर्च रोड में घुटना भर पानी जमा हो गया है। जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। नेताजी नगर व विजय नगर झील में तब्दील-बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी नेताजी नगर व विजय नगर के लोगों को उठानी पड़ी। भारी बारिश से दोनों मुहल्ले झील में तब्दील हो गए। पानी निकासी का रास्ता नहीं होने के कारण पूरा मुहल्ला जलमग्न हो गया। मुहल्ले के अंदर जाने...