रांची, जुलाई 19 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा एवं आसपास के इलाकों में शनिवार को दोपहर के समय हुई तेज मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। शुक्रवार को भी क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई थी, लेकिन शनिवार की बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी। करीब एक घंटे तक लगातार हुई बारिश से सुभाष गली, गैस गोदाम, खसुआटोली, चर्च रोड, गांधी नगर और विजय नगर जैसे इलाकों में गंभीर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। विजय नगर पूरी तरह जलमग्न हो गया, वहीं कई घरों में गंदा पानी घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। खसुआटोली के पास खूंटी-सिमडेगा मुख्य सड़क और चर्च रोड पर घुटने भर पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को चलने-फिरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई स्थानों पर नालियों पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसके कारण पान...