रांची, जून 28 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा निवासी एक बस कंडक्टर ने अपनी ईमानदारी से समाज के लिए मिसाल पेश की है। रांची से सिमडेगा के बीच चलने वाली गौरव यात्री बस में सफर कर रहे तोरपा लतौली निवासी सुगन होरो का पर्स शुक्रवार को बस में गिर गया था। पर्स में 39 हजार रुपये नगद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई जरूरी दस्तावेज थे। बस से उतरने के बाद जब सुगन होरो को पर्स के गिरने की जानकारी हुई, तो वे घबरा गए और तुरंत तोरपा बस पड़ाव पर पहुंचकर बस के बारे में जानकारी लेने लगे। उन्होंने गौरव बस के एजेंट सीताराम भगत को घटना की जानकारी दी। सीताराम भगत ने तत्परता दिखाते हुए बस के कंडक्टर अब्दुल सलह उर्फ निशा से संपर्क किया और पर्स छूट जाने की बात बताई। जानकारी मिलने के बाद कंडक्टर ने बस में पर्स की तलाश की, जो सीट के नीचे गिरा मिला। ईमानद...