रांची, मई 26 -- तोरपा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में साइबर ठगों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला सोमवार को टाटी नवाटोली गांव का है, जहां एक किसान को फसल बीमा की राशि दिलाने का झांसा देकर आठ हजार रुपये की ठगी कर ली गई। किसान अकलु गोप ने बताया कि दोपहर करीब 3:30 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर (8293722819) से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को अंचल कार्यालय तोरपा से बताया और कहा कि उनका फसल बीमा की आठ हजार रुपये की राशि फंसी हुई है जिसे दिलाया जा सकता है। ठग ने किसान से फोन पे नंबर मांगा, जिस पर अकलु गोप ने अपनी बेटी का नंबर दे दिया। थोड़ी ही देर बाद किसान के मोबाइल पर आठ हजार रुपये डेबिट होने का मैसेज आ गया। जब किसान ने दोबारा कॉल किया तो ठग ने यह कहकर टाल दिया कि कुछ गड़बड़ी हुई है, थोड़ी देर में 16 हजार रुपये आपके खाते में ...