रांची, सितम्बर 20 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तपकरा थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय नाबालिग को उसके घर के सामने प्रेमी ने छाती में चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे की है। पुलिस ने देर शाम आरोपी प्रेमचंद को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो गांव का निवासी और एक बच्चे का पिता है। ग्रामीणों के अनुसार, प्रेमचंद साहू और नाबालिग की दोस्ती दो साल पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी। इसके बाद शादी का झांसा देकर प्रेमचंद उसे अपने घर ले गया। तीन महीने से दोनों लिव इन में रह रहे थे। कुछ दिन बाद प्रेमचंद नाबालिग को मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा इससे तंग आकर छह सितबंर को नाबालिग अपने घर लौट आई। प्रेमंचद शनिवार को उसके घर जाकर नाबालिग और उसकी विधवा मां जलेश्वरी देवी से लड़ाई-झगड़ा करने लगा। इससे डरकर मां-बेटी भागने लगी...