रांची, नवम्बर 26 -- तोरपा, प्रतिनिधि। खूंटी-सिमडेगा स्टेट हाइवे पर तोरपा थाना क्षेत्र के चुरगी गांव के पास 22 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर सड़क के किनारे पलट गया। ट्रक पलटते ही उसमें आग लग गई जिससे चालक की केबिन के अंदर जलकर मौत हो गई। घटना बुधवार को दिन के 10:40 बजे की है। मृतक चालक की पहचान होशेपुर राजस्थान निवासी हाशम खान के रूप में हुई है। आग बुझने के बाद उसका कंकाल मिला। इस हादसे में इमरान खान घायल हो गया और उसके एक पैर का तलवा आग में झुलस गया है और उसके चेहरे तथा छाती में चोट आई है। तोरपा रेफरल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। ट्रक बड़बिल से लौह अयस्क लेकर राजस्थान जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम, एसआई अमरेन्द्र कुमार प...