रांची, नवम्बर 19 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा थाना क्षेत्र के ईंचा बड़का टोली से बुधवार की सुबह गिड़ुम जाने वाले मार्ग स्थित ससांगगड़ा पक्का नाला से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम, एएसआई अमरेंद्र कुमार मंडल व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतका की उम्र लगभग 65 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के थानों व जनप्रतिनिधियों के साथ तस्वीर साझा कर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि पैर फिसलने से गिरने पर डूबकर मौत हुई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...