रांची, अप्रैल 12 -- तोरपा, प्रतिनिधि। शनिवार को तोरपा में श्रीरामनवमी महासमिति के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में दीप जलाए गए, महाआरती और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ। जय बजरंगबली, जय श्रीराम के जयघोष से माहौल गूंज उठा। शिव शिष्य परिवार की बहनों ने भजन प्रस्तुत किए। पंडित हेमचंद झा ने अनुष्ठान कराया। समिति की ओर से लड्डू, खीर, पुरी का प्रसाद वितरण हुआ। मौके पर समिति अध्यक्ष अमित जायसवाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...