रांची, मई 9 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमडू गांव के समीप शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 60 वर्षीय बंधना होरो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। मृतक बंधन होरो, जलंगा गांव के निवासी और सेना से रिटायर हो चुके थे। वर्तमान में वह तोरपा के कुल्डा गांव में अपने बनाए गए घर में रह रहे थे। शुक्रवार को वह बाइक से अकेले तोरपा से जलंगा गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। तोरपा रेफरल अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज: गुमडू गांव के पास सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। इस दूसरी बाइक पर जलेश्वर गोप और राजू सिंह सवार थे, जो इस टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल एंबुलेंस से तोरपा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों...