रांची, जुलाई 3 -- तोरपा, प्रतिनिधि। संत जोसेफ हाई स्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय बालक बालिका सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। प्रतियोगिता में अंडर-15 बालक वर्ग में संत जोसेफ हाई स्कूल तोरपा की टीम विजेता बनी। अंडर- 17 बालक वर्ग में निर्मला हाई स्कूल डोडमा व अंडर- 17 बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विधालय चुरदाग की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। छोटे बच्चों के लिए आयोजित लिटिल चैंप टूर्नामेंट में बालक व बालिका दोनो वर्ग में आरसी मध्य विधालय गौरबेडा की टीम विजेता बनी। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि प्रमुख रोहित सुरीन, पंचायत समिति सदस्य सोफिया सुल्ताना ने किया। इस मौके पर प्रमुख ने कहा कि खिलाड़ी हमेशा सीखने का प्रयास करें। सोफिया सुल्ताना ने कहा कि इस क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है। उन्होने कहा अभि...