रांची, नवम्बर 6 -- तोरपा, प्रतिनिधि। चिल्ड्रेन ऑफ़ द न्यू डॉन स्कूल तोरपा का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को सागवान मैदान में शुरू हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व संयुक्त सचिव विल्सन भेंगरा, विशिष्ट अतिथि महिला विकास केंद्र की निदेशिका सिस्टर मारियालीना, न्यू डॉन की प्राचार्य सिस्टर सुषमा ने किया। उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों ने आकर्षक बैंड डिस्प्ले व मार्च पास्ट किया। पहले दिन 100 मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ, आठ सौ मीटर दौड़, रिले रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक आदि कई प्रतियोगिता हुई। विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया। बच्चे मोबाइल से दूर रहे : विल्सन उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विल्सन भेंगरा ने कहा कि बाधाएं तो जीवन का हिस्सा है, वह तो आती रहेंगी। उस...