रांची, जुलाई 2 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा थाना क्षेत्र के सैंसेरा गांव में बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे एक दिल दहला देने वाली घटना में 40 वर्षीय दिव्यांग मोहन स्वांसी की बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी गई। मोहन गांव में गाय-बैल चराकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। यह घटना उस समय हुई जब गांव के पास ही सड़क किनारे कुछ लोगों के बीच आपसी विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना से पहले कुछ लोग नशे की हालत में थे और आपस में किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे। इसी दौरान मोहन स्वांसी पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गला पूरी तरह काट दिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही तोरपा थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। देवनंद गोप पर...