रांची, जुलाई 26 -- तोरपा, प्रतिनिधि। संत जोसेफ कॉलेज, तोरपा में सदर अस्पताल खूंटी के ब्लड बैंक और कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य जिले में बढ़ते थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया के मरीजों की जरूरतों को देखते हुए उन्हें समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। इस दौरान कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर 18 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ गाब्रियल सुरीन और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। उद्घाटन के दौरान डॉ गाब्रियल सुरीन ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इसका उपयोग उन मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित होता है जिन्हें नियमित रक्त की आवश्यकता होती है। उन्होंने छात्रों को रक्तदान के लिए आगे आने की अपील ...